जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के बाद अब कांग्रेस ने अपनी दूसरी गांरटी भी जारी कर दी है। कांग्रेस ने महिलाओं के लिए ‘प्यारी दीदी’ योजना के बाद अब बुधवार को जीवन रक्षा योजना की घोषणा की है, जिसमें दिल्ली में सत्ता में आने पर कांग्रेस ने लोगों को 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया है।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने पार्टी की दूसरी गारंटी लॉन्च करते हुए कहा, “हमने स्वास्थ्य को बहुत कवरेज दिया है। ‘जीवन रक्षा योजना’ राजस्थान की पूर्व कांग्रेस सरकार की ‘चिरंजीवी योजना’ के समान होगी। मुझे खुशी है कि मुझे यहां इस योजना को लॉन्च करने का मौका मिला। यह योजना दिल्ली में गेम चेंजर साबित हो सकती है।”
ये भी पढ़ें-दिल्ली को कांग्रेस की दूसरी गारंटी, मिलेगा 25 लाख का बीमा
कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली की जनता के लिए दूसरी गारंटी का ऐलान करते हुए दावा किया है कि हर दिल्लीवासी को 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। साथ ही इलाज फ्री होगा। जीवन रक्षा योजना का ऐलान करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर दिल्लीवासी को 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।