जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। ये बयान उनका काफी चेतावनी भरा है। ट्रंप के अनुसार अगर 20 जनवरी उनके 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले हमास ने सारे बंधकों को रिहा नहीं किया तो सब कुछ बर्बाद हो सकता है।
ट्रंप ने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में एक प्रेस वार्ता के दौरान इस तरह की चेतावनी दी है और उन्होंने इस दौरान अपने इरादे जाहिर करते हुए कहा कि अगर इजराइली बंधक वापस नहीं आए, मैं आपकी बातचीत को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता, अगर वे मेरे पदभार ग्रहण करने तक वापस नहीं आए। तो मध्य पूर्व में सब कुछ बिगड़ जाएगा।