जुबिली न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर संभल की घटना में असलियत छिपाने का आरोप लगाया है.
अखिलेश ने कहा, “हमारा प्रतिनिधिमंडल जब पहली बार संभल जाकर लोगों से बात करना चाहता था, तब सरकार ने पाबंदी लगा दी. हमारे लोग दिल्ली और लखनऊ से संभल जाने के लिए तैयार हुए तो पुलिस प्रशासन ने उन्हें नहीं जाने दिया.”
उन्होंने कहा, “जब दूसरी बार प्रतिनिधिमंडल वहां गया तो उसी शासन प्रशासन ने हमें जाने दिया. तो ये समझ से परे है कि सरकार क्या छुपाना चाहती थी, जिसकी वजह से प्रतिनिधिमंडल को पहली बार वहाँ नहीं जाने दिया गया.”
ये भी पढ़ें-प्रवासी पक्षियों को रास नहीं आया अयोध्या का ग्लोबलाइजेशन…
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि संभल में कई लोगों के ऊपर झूठे मुकदमे लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि संभल में जो कुछ हुआ है वो सरकार ने अधिकारियों के माध्यम से कराया है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि जो लोग संभल में मारे गए हैं, वो दंगे में नहीं, बल्कि पुलिस की गोली से मारे गए हैं. उन्होंने कहा, “जो लोग जेल गए हैं, उनके साथ मारपीट की बात सामने आ रही है.”