जुबिली न्यूज डेस्क
चुनाव आयोग मंगलवार ( 7 जनवरी 2025) को दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीख की एलान कर सकता है. चुनाव आयोग ने इस संबंध में मंगलवार को दोपहर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है.
समझा जा रहा है कि चुनाव आयोग इसमें दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. इससे पहले फरवरी महीने में दिल्ली के चुनाव होने के कयास लगाए जाते रहे हैं.
दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. माना जा रहा है कि चुनाव को एक ही चरण में संपन्न करवाया जा सकता है. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 15 फरवरी 2025 को समाप्त होने वाला है.बीजेपी दिल्ली में लगातार छह बार चुनाव हार चुकी है. इस बार वो चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है.
दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने दिल्ली सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी पार्टी पर ‘आप-दा’ कहकर हमला किया है.वहीं आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी को अपने वादों के ऊपर ध्यान देना चाहिए.