जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी, बिहार से लेकर दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को धरती डोली है और तेज भूकंप के झटके महसूस किये गए है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई।
अचानक से धरती के कांपने से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के लोगों में दहशत की स्थिति पैदा हो गई है। जानकारी के मुताबिक इसका केंद्र नेपाल बॉर्डर के पास तिब्बत बताया जा रहा है, जहां इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई है।
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सुबह (7 जनवरी) 6:37 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, इसकी अवधी 15 सेकंड तक बतायी जा रही है। वहीं जलपाईगुड़ी में सुबह 6:35 बजे और उसके कुछ समय बाद कूच बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि अच्छी बात हैकि अभी किसी भी नुकसान की खबर नहीं है। इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना के अलावा कुछ और इलाकों में भी भूकंप आने की खबर है।
वहीं, दिल्ली-हृष्टक्र और कई जगहों पर भूकंप आने की खबरहै। बिहार में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई. समस्तीपुर, मोतिहारी में समेत कई इलाकों में सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर भूकंप आया था. जानकारी के अनुसार, करीब 5 सेकेंड तक धरती हिलती रही।
https://twitter.com/NCS_Earthquake/status/1876443163004670006