जुबिली न्यूज डेस्क
प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने प्रतिक्रियादी है. उन्होंने सोमवार को अपने एक्स हैंडल से बयान पोस्ट किया है. उन्होंने बिना नाम लिए प्रशांत किशोर पर ही हमला बोला है.
साथ ही खेसारी कोचिंग वालों पर भी भड़के हैं. उन्होंने एक्स (X) पर बीते तीन जनवरी से लेकर अब तक कई पोस्ट किए हैं. हिट मशीन ने एक से एक बयान पोस्ट कर गदर मचा दिया है.
सोमवार को खेसारी लाल यादव ने एक्स पर लिखा, “जिसका डर था, वही हुआ. कल नेता फिर अपना नया ठिकाना खोज लेंगे, कोचिंग वाले का दुकान चलने लगा होगा. मीडिया फिर कहीं ब्रेकिंग चला देगी लेकिन… बस बिहार के छात्र ही पिसे और आगे भी पिस रहे हैं. एक आंदोलन को कुचल दिया इन सबने मिलकर. लानत है…”
एक और पोस्ट में खेसारी लाल यादव ने लिखा है, “ना जात हूं, ना पात हूं… मैं बिहार के हमारे उज्जवल भविष्य के साथ हूं! आप जहां खोजिएगा, वहां आपको खेसारी आपकी आवाज बनकर खड़ा मिलेगा. मैं ना नौकरी दे सकता हूं, ना घर में अनाज पंहुचा सकता हूं, लेकिन मैं अपनी क्षमता अनुसार हर उस ममता और अपने भाइयों का आवाज जरूर बन सकता हूं.”
‘मैं एक अनपढ़ होकर जाग गया…’
इसी पोस्ट में आगे खेसारी लाल यादव लिखते हैं, “हम जब हम दूसरे राज्यों में होते हैं, तो हम बिहारी होते हैं, लेकिन जब अपने घर बिहार में आते हैं, तो जात-पात की दीवारें हमें अलग-अलग कर देती हैं. इसका राजनीतिकरण होने से बचिए और बचाइए, बात बिहार के आने वाले कल की है! मैं एक अनपढ़ होकर जाग गया, पर मेरा सवाल उन सबों से है जो पढ़े-लिखे हैं, वो कब जागेंगे? अब वक्त आ गया है कि हम सब मिलकर बिहार को उन्नति की ओर ले जाएं. भगाओ, भागो मत!”
ये भी पढ़ें-बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को बारुदी सुरंग से उड़ाया
प्रशांत किशोर पर कसा तंज
प्रशांत किशोर की चर्चित वैनिटी वैन को लेकर भी खेसारी लाल यादव तंज कस चुके हैं. एक एक्स यूजर ने खेसारी लाल यादव को इस लड़ाई में शामिल होने के लिए गर्दनीबाग बुलाया तो जवाब में स्टार ने कहा, “ऊहां Vanity Van वाले लोग पहले से हैं भाई, मुझ जैसे छोटे लोग को मत बुलाओ. फिर कह रहे हैं, अपनी ताकत पहचानो पगलों! अपना झंडा और डंडा लेके हक मांगो. वरना ऐसे ही फिर तुम लोग किसी को नेता बना दोगे और अपनी हक की लड़ाई में पीछे छूट जाओगे.”