जुबिली स्पेशल डेस्क
चीन का खतरनाक वायरस भारत में भी एंट्री ले चुका है। एचएमपीवी वायरस के भारत में पहुंचने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु में पहला केस एचएमपीवी वायरस का मिला है। बताया जा रहा है कि बुखार के चलते बच्चे को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया है और उसकी जांच की गई तो एचएमपीवी वायरस का पता चला. वहां के लैब ने इस बात की पुष्टि की है। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
बता दें कि कोरोना के बाद ये वायरस भी चीन में तेजी से फैल रहा है और लोगों को अपना शिकार बना रहा है। चीन के कई शहरों में इसने तबाही मचा रखी है। ऐसे में चीन में एक बार फिर इमरजेंसी जैसी स्थिति जैसी स्थिति पैदा हो गई और अब लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है।
वही चीन के हालात पर भारत की नजर है। सरकार ने सांस संबंधी लक्षणों और इन्फ्लूएंजा के मामलों की बारीकी से निगरानी के निर्देश दिए हैं. सरकार ने कहा कि MPV मामलों की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़ाई जाएगी ICMR पूरे साल HMPV वायरस के रुझानों की निगरानी करेगी।