जुबिली स्पेशल डेस्क
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के बॉलीवुड डेब्यू करने की तैयारी में है। उनके फैंस भी बेताबी इंतजार कर रहे हैं। बॉलीवुड से मिली जानकारी के अनुसार राशा जल्द ही अमन देवगन के साथ फिल्म ‘आजाद’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म ‘आजाद’ का गाना सामने आया है।
जिसे देखकर फैंस के होश उड़ गए है। राशा थडानी और अमन देवगन के गाने ‘उई अम्मा’ का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ है।
गाने के टीजर में राशा बला की खूबसूरत लग रही है और उनका शानदार डांस लोगों को खूब भा रहा है। इसी के साथ ही गाने का म्यूजक़ि भी शानदार रहा है। यह गाना म्यूजिक लवर्स के बीच एक नया हिट बनने की पूरी संभावना रखता है। उनके डांस को देखकर लोग रवीना टंडन को याद कर रहे हैं।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी आए दिन सोशल मीडिया खासकर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी परफेक्ट फिगर की तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया का पारा बढ़ा देती है और लोग उनकी खूबसूरती और परफेक्ट फिगर के दीवाने होते नजर आ रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो पोस्ट की है और इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का कातिलाना अंदाज को देखने की होड़ मची हुई है।
यह गाना सोशल मीडिया और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड करेगा। टीजर को देखने के बाद फैंस इस पर तरह-तरह की बाते कह रहे है। एक यूजर ने टीजर पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘रवीना कम कैटरीना कैफ ज्यादा लग रही है’। एक अन्य ने लिखा, ‘OMG क्या एक्सप्रेशन दिए हैं. बहुत अच्छा’. फैंस अब इस गाने के पूरे वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुल मिलाकर लोग इस एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।