जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर भारत में ठंड का कहर टूट रहा है और लोग सर्दी की वजह से अपने घरों पर रहने पर मजबूर है। आलम तो ये हैं कि शीतलहर का प्रकोप अब दिल्ली सहित कई राज्यों में देखने को मिल रहा है।
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पछुआ हवाओं से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। वहीं, मौसम विभाग ने 4 से 6 जनवरी के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी हल्की से लेकर छिटपुट बारिश की संभावना जता रहा है। इस वजह से कई इलाकों में खासकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में ठंड और ज्यादा प्रकोप देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में सर्दी और ज्यादा बढ़ेंगी और कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के 50 जिलों के लिए जारी की गई है। वही तापमान को लेकर मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात क्षेत्र, गोवा, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाके, और केरल, हरियाणा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर और देश के बाकी हिस्सों में तापमान लगभग सामान्य है।
मौसम विभाग ने आगे कहा है कि पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 1-3⁰C की गिरावट देखने को मिली है जबकिजम्मू, कश्मीर और लद्दाख के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 0°C से नीचे जा पंहुचा है। इसके साथ ही उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में तापमान 4-9°C जा पंहुचा है। वही मौसम विभाग ने पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
बता दे इससे पहले मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 50 जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है और कहा है कि 1 जनवरी को नए साल के दिन सुबह और शाम के समय घना कोहरा रह सकता है और दिन भर शीतलहर का प्रकोप कई जिलों में देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग ने मंगलवार को हरियाणा और चंडीगढ़ में शीत लहर की स्थिति बने रहने की बात कही है और कहा है कि 1 जनवरी तक ये स्थिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों शीतलहर चलेगी और इस वजह से सर्दी ज्यादा बढ़ जायेगी।
यूपी के 50 जिलों में कोल्ड डे कंडीशन की संभावना: अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपतबांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, मेरठ, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में आज कोल्ड डे कंडीशन रहने की संभावना है।