जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल विधान सभा चुनाव होने वाला है। इसको लेकर मौजूदा सरकार ने अभी से कमर कस ली है।
आम आदमी पार्टी विधान सभा चुनाव को लेकर काफी पहले ही एक्टिव हो गई और बीजेपी को हर तरह से जवाब देती हुई नजर आ रही है। केजरीवाल जब से जेल से बाहर आए है, तब से लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं, क्योंकि 7वीं विधानसभा का कार्यकाल 15 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है।
ऐसे में दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीति घमासान तेज हो गया। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखकर बीजेपी पर हमला बोला है।
उन्होंने चिट्ठी में मोहन भागवत से कई सवाल भी किए हैं. अरविंद केजरीवाल ने पूछा है कि बीजेपी ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया, क्या RSS उसका समर्थन करती है?
अरविंद केजरीवाल ने दूसरा सवाल पूछा कि बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं, क्या RSS वोट खरीदने का समर्थन करती है? इसके आगे उन्होंने पूछा है कि बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचली के वोट काटे जा रहे हैं क्या RSS को लगता है ये लोकतंत्र के लिए सही है? साथ ही उन्होंने सवाल किया है कि क्या RSS को नहीं लगता बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है?
आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने का सपना देख रही है। केजरीवाल ने फिलहाल सीएम की कुर्सी छोड़ दी है और विधानसभा चुनाव में फिर से बहुमत हासिल कर सीएम पद की दावेदारी पेश करना चाहते हैं। मौजूदा सीएम का भी यहीं मानना है कि केजरीवाल फिर से जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेगे और सीएम बनेगे।