Tuesday - 31 December 2024 - 4:22 PM

मणिपुर हिंसा के लिए सीएम बीरेन सिंह ने मांगी माफी, जानें क्या कहा

जुबिली न्यूज डेस्क 

मणिपुर हिंसा के लिए सीएम बीरेन सिंह ने माफी मांगी हैं. उन्होंने साल 2024 दुर्भाग्य से भरा बताया है. सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि वह 3 मई (2023) से आज तक के लिए राज्य के लोगों से माफी मांगते हैं.उन्होंने कहा,”यह पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है. मुझे खेद है और पिछले 3 मई से आज तक राज्य के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं.

मैं माफी मांगना चाहता हूं-सीएम बीरेन सिंह

कई लोगों ने अपनों को खोया है. कई लोगों ने अपने घरों को छोड़ दिया. मुझे वाकई में पछतावा है. मैं माफी मांगना चाहता हूं. अब, मुझे उम्मीद है कि शांति की दिशा में पिछले 3-4 महीनों की प्रगति को देखने के बाद, मुझे उम्मीद है कि नए साल 2025 के साथ, राज्य में सामान्य स्थिति और शांति बहाल हो जाएगी. मैं राज्य के सभी समुदायों से अपील करना चाहता हूं कि जो हुआ सो हुआ. हमें अब पिछली गलतियों को भूलकर एक नए जीवन की शुरुआत करनी है. एक शांतिपूर्ण मणिपुर, एक समृद्ध मणिपुर के लिए हम सभी को एक साथ रहना चाहिए.”

ये भी पढ़ें-Winter Vacation: जानें यूपी से लेकर दिल्ली तक किस राज्य में कब तक रहेगी स्कूलों की छुट्टी

सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा….

सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा, “अब तक, कुल मिलाकर लगभग 200 लोग मारे गए हैं और लगभग 12,247 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 625 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और विस्फोटक सहित लगभग 5,600 हथियार और लगभग 35,000 गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. केंद्र सरकार ने विस्थापित परिवारों की मदद के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी और पर्याप्त फंड मुहैया किया है और विस्थापित व्यक्तियों के लिए नए घरों के निर्माण के लिए पर्याप्त फंड मुहैया किया है.”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com