Saturday - 28 December 2024 - 4:30 PM

दिल्ली विधानसभा चुनाव: अजित पवार की पार्टी, इन 11 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

जुबिली न्यूज डेस्क

अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. एनसीपी ने 11 प्रत्याशियों को टिकट दिया है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था, लेकिन दिल्ली में पार्टी ने 11 सीटों पर अपने अलग से उम्मीदवार उतार दिए हैं.

एनसीपी के संसदीय बोर्ड की मंजूरी के बाद पहले चरण में 11 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. एनसीपी ने बुराड़ी, बादली, मंगोलपुरी, चांदनी चौक, बल्ली मारन, छतरपुर, संगम विहार, ओखला, लक्ष्मी नगर,सीमा पुरी और गोकुल पुरी से प्रत्याशी की घोषणा की है. प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार हैं.

बुराड़ी से रतन त्यागी
बादली से मुलायम सिंह
मंगलोपुरी से खेम चंद
चांदनी चौक से खालिदुर्रहमान
बल्लीमारान से मोहम्मद हारून
छतरपुर से नरेंद्र तंवर
संगम विहार से कमर अहमद
ओखला से इमरान सैफी
लक्ष्मीनगर से नमाहा
सीमापुरी से राजेश लोहिया
गोकुलपुरी से जगदीश भगत

पिछले दिनों एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि उनकी पार्टी पहले भी दिल्ली में चुनाव लड़ती रही है और इस बार भी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने यह भी कहा था कि गठबंधन के लिए एनडीए से भी चर्चा की जाएगी. हालांकि जिस प्रकार एनसीपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कि उससे जाहिर हो गया कि वह बीजेपी के साथ मिलकर यह चुनाव नहीं लड़ रही है.

ये भी पढ़ें-हनी सिंह भारतीय महिलाओं नहीं करते डेट, बताई ये वजह

बता दें कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीट हैं, जिसमे आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपनी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं कांग्रेस ने अपनी दो उम्मीदवारों की लिस्ट में 47 उम्मीदवारों का ऐलान अबतक किया है बाकी उम्मीदवारों का ऐलान होना अभी बाकी है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com