Friday - 27 December 2024 - 5:36 PM

यूपी में कब होगी बारिश, जानें नए साल पर कैसा रहेगा मौसम

जुबिली न्यूज डेस्क 

राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को हुई बारिश के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी कर दिया है. बारिश के कारण कई इलाकों में ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने दिल्ली में अभी और अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के अलावा पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के ओर से जारी अलर्ट में अगले तीन दिनों से राज्य के पश्चिमी इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है. इसको देखते हुए विभाग के ओर से पश्चिमी यूपी में येलो अलर्ट जारी किया है. 27 दिसंबर के बाद 28 और 29 दिसंबर को भी विभाग पश्चिमी यूपी में बारिश के  की संभावना जताई है. विभाग के ओर से जारी अलर्ट में यूपी के करीब 50 जिलों में बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में बारिश की संभावना

यूपी के चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी है.

राजधानी लखनऊ और कानपुर जैसे शहरों में पहाड़ी इलाकों की बर्फबारी का असर महसूस होगा. नवाबों की नगरी लखनऊ में नए साल पर कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की स्थिति बन सकती है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित होगा. पूर्वांचल के गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, बरेली, देवरिया और प्रतापगढ़ जैसे शहरों में कोहरे की घनी चादर छाए रहने की संभावना है. इस वजह से नए साल के जश्न में बाधा आ सकती है.

ये भी पढ़ें-भोपाल में सौरभ शर्मा और उसके साथियों से जुड़े 4 ठिकानों पर ED के छापे

हालांकि विभाग के ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि 31 दिसंबर और एक जनवरी को बारिश का अनुमान नहीं है. लेकिन 30 दिसंबर के बाद राज्य में तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है. इस वजह से कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. अलर्ट में कहा गया है कि कुछ जिलों में बहुत घना कोहरा छाया रहेगा.

उत्तर प्रदेश के निवासियों को नए साल पर कड़ाके की ठंड, कोहरे और बारिश का सामना करना पड़ सकता है, जो इस मौसम को और चुनौतीपूर्ण बना देगा.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com