Wednesday - 25 December 2024 - 8:47 PM

नीतीश की प्रगति यात्रा उनको सत्ता में लाने के लिए काफी है !

जुबिली बिहार स्पेशल डेस्क

पटना। बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। उसको ध्यान में रखकर नीतीश कुमार जनता के बीच जा रहे हैं और इसी के तहत प्रगति यात्रा पर निकल पड़े हैं। इस यात्रा के सहारे नीतीश कुमार चौथी बार सीएम बनने का सपना पाल रहे है।

नीतीश कुमार अभी बीजेपी के साथ अपनी तीसरी पारी को अंजाम तक पहुंचाने में लगे हुए है। नीतीश कुमार भले ही कहे कि वो अब कहीं नहीं जाने वाले हैं लेकिन उनको लेकर समय-समय पर कयास लगा रहे हैं।

अगर चुनाव से ठीक पहले नीतीश कुमार अपना मन बदल ले तो इसमें किसी को कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। दूसरी तरफ बीजेपी भी अंदर-अंदर अपने सीएम लाने का प्लान बना रही है।

महाराष्ट्र की तरह बीजेपी का बिहार को लेकर भी एक नया प्लान तैयार है। अगर बिहार में उसे बड़ी जीत मिलती है तो वो बिहार में अपना सीएम बनाने के लिए पहल कर सकती है।

इस वजह से नीतीश कुमार भी अपना कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं  और बीजेपी को रणनीति को फेल करने के लिए नीतीश कुमार के जनता के बीच जा रहे हैं ताकि बीजेपी के साथ-साथ तेजस्वी यादव को एक सख्त संदेश दिया जा सके। तेजस्वी यादव भी नीतीश कुमार को कमजोर करने में कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस वक्त प्रगति यात्रा पर हैं। इसी रणनीति के तहत आरजेडी ने एक पोस्टर के सहारे नीतीश कुमार को घेरा है। पोस्टर में लिखा है, ‘प्रदेश की कर रहे दुर्गति और यात्रा का नाम रखे हैं प्रगति।’ इस पोस्टर में राजद नेता तेजस्वी यादव की तस्वीर लगाई गई है।

इसके अलावा तेजस्वी यादव कि माई-बहन मान योजना का भी जिक्र इस पोस्टर में किया गया है। यह पोस्टर राजद दफ्तर के बाहर लगाया गया है।

इस पोस्टर में तेजस्वी यादव के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी तस्वीर है। तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोल रहे है।

जैसे-जैसे चुनाव की डेट करीब आएंगे वैसे-वैसे दोनों के बीच सियासी जंग तेज होती नजर आयेंगी। लालू यादव चाहते हैं किसी भी तरह से तेजस्वी यादव सीएम बने और वो पर्दे के पीछे नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करने की रणनीति बना रहे हैं। तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को रोजगार, नौकरी, गरीबी, शिक्षा जैसे अहम मुद्दों को लेकर नीतीश कुमार को एक बार फिर चुनौती देंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com