Sunday - 22 December 2024 - 9:05 PM

एक्टर अल्लू अर्जुन के घर पर पत्थरबाजी, पुलिस ने लिया ये एक्शन

 

जुबिली स्पेशल डेस्क

हैदराबाद में एक्टर अल्लू अर्जुन लगातार सुर्खियों में है। दरअसल हाल ही उनको एक दिन जेल में रहना पड़ा था और अब जानकारी मिल रही है कि जुबली हिल्स स्थित घर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव और विरोध प्रदर्शन किया है।

लोकल मीडिया के अनुसार ये हमला किसने किया है, इसको लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई लेकिन इस मामले में जेएसी नेताओं पर तोडफ़ोड़ का आरोप लगा है।

उधर पुलिस ने त्वारित एक्शन लेते हुए जेएसी के नेताओं को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग एक्टर के घर में गलत इरादे से घुस गए और तोडफ़ोड़ शुरू कर दी।

जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन के मुताबिक, ”उस्मानिया यूनिवर्सिटी से जुड़ी कमेटी JAC के 6 सदस्यों ने हमला किया है। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई कंप्लेंट नहीं हुई है।”

गौरतलब हो कि अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी और अपने फैंस से अपील की थी कि वो ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी के साथ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें।

वहीं हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई दुर्घटना पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ”ये एक हादसा था और मेरी परिवार के प्रति सहानूभूति है. मैं किसी को ब्लेम नहीं करना चाहता। ये मेरा कैरेक्टर एसैसिनेशन है।कई गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं।”

तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी और अकबरुद्दीन ने लगाई थे फटकार

तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने विधानसभा में कहा था कि हीरो लापरवाह था और मौत की सूचना देने के बावजूद थिएटर से बाहर नहीं जा रहा था। पुष्पा 2 के प्रीमियर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “उनका परिवार हर महीने 30 हजार कमाता है, लेकिन फिल्म के टिकट पर 3000 खर्च करता है, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि बेटा अल्लू अर्जुन का प्रशंसक है।

तो वहीं अकबरुद्दीन ने कहा, ”मैं उस फिल्म स्टार का नाम नहीं लेना चाहता। लेकिन मुझे जानकारी मिली है कि जब उस स्टार को थिएटर के बाहर भगदड़ के बारे में बताया गया कि एक की मौत हो गई है और दो बच्चे गिर गए हैं तो उस स्टार ने स्माइल करते हुए कहा कि ‘फिल्म अब हिट होने जा रही है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com