जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार के मुजफ्फरपुर शहर से एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर एक युवक के साथ हैवानियत की है। ये हैवानियत बेहद चरम पर थी और इस युवक के साथ तीन दोस्तों ने बेहद गंदा सलूक करते हुए तालिबानी अंदाज में उसे सजा दी है।
अब सवाल है कि आखिर उस युवक के साथ उसके तीन दोस्तों ने ऐसा क्या किया है सोशल मीडिया पर इसको लेकर हंगामा मचा हुआ है।
लोकल मीडिया के अनुसार तीन दोस्तों ने एक युवक के साथ हैवानियत करते हुए पहले तो उसकी पहले उसके साथ उसकी जमकर मारपीट की और फिर उसे प्रताडि़त किया।
मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ बल्कि उसे हमलावर लडक़ो ने उसकी बेल्ट व डंडे से जमकर पिटाई की। इसके बाद कान पकडक़र उठक बैठक कराया और फिर आरोपियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
घटना एमएसकेवी कॉलेज परिसर बतायी जा रही है। इस पूरे मामले में मां ने बताया है कि बेटा घर के काम से बनारस बैंक चौक की ओर गया था। आरोपियों ने युवक को थूक भी चटवाया और फिर कान पकड़कर उठक बैठक भी करवाई। इसके बाद आरोपियों ने उसे धमकी दी और छुरा दिखाते हुए कहा कि तुम्हारी 15 दिनों में हत्या कर दी जाएगी।
आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और फील्ड में ले गए। वहां लात घुसे से उसकी पिटाई की। बेटा गुहार लगाता रहा और आरोपित उसे पिटता रहा।
थूक चटवाया, फिर बेरहमी से पीटा… उठक-बैठक भी लगवाई
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. तीन दबंग दोस्तों ने पीड़ित युवक के साथ बेहरमी से मारपीट की और उसे प्रताड़ित किया. हमलावर लड़को ने उसकी बेल्ट व डंडे से जमकर पिटाई की. कान पकड़कर उठक बैठक… pic.twitter.com/GlKsCREC00
— NDTV India (@ndtvindia) December 22, 2024
आरोपियों ने युवक को थूक भी चटवाया और फिर कान पक?कर उठक बैठक भी करवाई। इसके बाद आरोपियों ने उसे धमकी दी और छुरा दिखाते हुए कहा कि तुम्हारी 15 दिनों में हत्या कर दी जाएगी।
इतना ही नहीं उससे पैसे भी छीन लिए। मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और वीडियो में नजर आ रहे है युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया है और इसपर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है।