Wednesday - 18 December 2024 - 5:11 PM

अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर मचा घमासान, राहुल, ममता से लेकर केजरीवाल ने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

बीते दिन मंगलवार (17 दिसंबर, 2024) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान पर चर्चा का राज्यसभा में जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबडेकर को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उस जमाने में उनका अपमान किया गया. इसको लेकर पूरा विपक्ष एकजुट होकर अमित शाह पर आरोप लगा रहा है कि उन्होंने अंबेडकर का अपमान किया.

‘नफरत और कट्टरता को समाहित कर लिया’

इसी कड़ी में ममता बनर्जी ने कहा, “वे डॉ. अंबेडकर के योगदान को पूरी तरह से मिटाने के लिए इतिहास को फिर से लिख देते. गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी उन लाखों लोगों का अपमान है जो मार्गदर्शन और प्रेरणा के लिए बाबासाहेब की ओर देखते हैं लेकिन आप उस पार्टी से और क्या उम्मीद कर सकते हैं जिसने नफरत और कट्टरता को अपने अंदर समाहित कर लिया है? “

टीएमसी चीफ ने कहा, “डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर संविधान के निर्माता हैं, यह अपमानजनक टिप्पणी न केवल उन पर बल्कि संविधान की प्रारूप समिति के सभी सदस्यों पर एक सीधा हमला है, जिसमें सभी जातियों, पंथों, नस्लों और धर्मों के सदस्यों के साथ विविधता में भारत की एकता का प्रतीक है.”

राहुल गांधी ने क्या कहा..

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ये संविधान के ख़िलाफ़ हैं. इन्होंने पहले भी कहा है कि संविधान को बदल देंगे. ये लोग आंबेडकर और उनकी विचारधारा के ख़िलाफ़ हैं.”राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि बीजेपी संविधान के ख़िलाफ़ है.

मायावती ने प्रतिक्रिया दी है

मायावती ने इस मामले पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा है. बसपा सुप्रीमो ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “कांग्रेस व बीजेपी एंड कंपनी के लोगों को बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने की बजाय, उनका पूरा आदर-सम्मान करना चाहिए. इन पार्टियों के लिए इनके जो भी भगवान हैं उनसे पार्टी को कोई ऐतराज़ नहीं है.”उन्होंने कहा, “दलितों व अन्य उपेक्षितों के लिए एकमात्र इनके भगवान केवल बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर हैं, जिनकी वजह से ही इन वर्गों को जिस दिन संविधान में कानूनी अधिकार मिले हैं, तो उसी दिन इन्हें सात जन्मों तक का स्वर्ग मिल गया था.”

ये भी पढ़ें-महाकुंभ में सुरक्षा के लिए तैनात होंगे टीथर्ड ड्रोन कैमरे, 2750 सीसीटीवी

अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?

वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “देखिए कैसे अमित शाह जी संसद में बाबा साहेब अंबेडकर का मज़ाक़ उड़ा रहे हैं. इन बीजेपी वालों को इतना अहंकार हो गया कि ये किसी को कुछ नहीं समझते. हां अमित शाह जी. बाबा साहेब इस देश के बच्चे-बच्चे के लिए भगवान से कम नहीं हैं. मरने के बाद स्वर्ग का तो पता नहीं, लेकिन बाबा साहेब का संविधान ना होता तो आप लोग तो दबे, कुचले, गरीबों और दलितों को इस धरती पर जीने ही ना देते. बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान. जय भीम”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com