जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की. राहुल गांधी ने मीडिया से इस मुलाकात के बारे में बताया स्पीकर से मेरी मुलाकात हुई. मैंने उनको कहा कि हमारी पार्टी कह रही है कि जो अपमानजनक टिप्पणी हैं मेरे बारे में, उन्हें हटाया जाए. स्पीकर ने कहा कि वो उनकी जांच करेंगे.
राहुल गांधी ने कहा, “ये सत्ता पक्ष उल्टे सीधे आरोप लगाते रहते हैं. लेकिन हमने ये निर्णय लिया है कि ये जितना भी उकसाएं, हम उन्हें करने देंगे लेकिन हम सदन चलाएंगे. हमारी पूरी कोशिश होगी कि सदन चले.”
उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि चर्चा और बहस हो. 13 दिसंबर को संविधान पर बहस होनी है. हम चाहते हैं कि वो बहस हो. हम सदन चलने देंगे. चाहे वो (सत्ता पक्ष) मेरे बारे में कुछ भी बोलें, लेकिन 13 तारीख़ को बहस हो.
अपने ऊपर लगाए जा रहे आरोपों पर राहुल गांधी ने कहा, “वो अदानी पर चर्चा नहीं चाहते हैं. इस मुद्दे से भटकाना चाहते हैं. लेकिन अंत में हम छोड़ेंगे नहीं.”बुधवार को लोकसभा में कांग्रेस और जॉर्ज सोरोस के कथित संबंधों पर हंगामा हुआ.
ये भी पढ़ें-अब भारत के पास भी होगा खुद का स्पेस स्टेशन, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया
वहीं राज्यसभा में भी आज का दिन हंगामे भरा रहा. राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ के ख़िलाफ़ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर हंगामा हुआ. जबकि सत्ता पक्ष ने कांग्रेस और जॉर्ज सोरोस के कथित संबंधों पर हंगामा किया. इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.