जुबिली न्यूज डेस्क
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मंगलवार सुबह पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इंडिया गठबंधन का नेतृत्व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दे देना चाहिए. वहीं कांग्रेस की आपत्ति के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके कहने से कुछ नहीं होगा. ममता बनर्जी को ही नेतृत्व देना चाहिए.
दरअसल इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व को लेकर चल रही सियासी बहस के बीच लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस को एक तरह से दरकिनार करते हुए ममता बनर्जी को तरजीह दी है.
दरअसल लालू प्रसाद यादव ने इंडिया गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी को देने के की बात पर कांग्रेस की आपत्ति को लेकर कहा कि कांग्रेस के आपत्ति जताने से कुछ नहीं होगा. ममता बनर्जी को नेतृत्व दिया जाए. वहीं इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन की काम सौंपने की बात का समर्थन किया था.
नीतीश कुमार को लेकर कही ये बात
वहीं लालू यादव ने नीतीश कुमार की प्रस्तावित महिला संवाद यात्रा पर भी निशाना साधा है. लालू प्रसाद यादव से जब नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह आंख सेकने जा रहे हैं. जाने दीजिए. वह यात्रा नहीं करेंगे सिर्फ आंख सेकने जा रहे हैं. पहले आंख सेकें अपना फिर सरकार बनाने के लिए सोचें. वहीं विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के 200 प्लस सीट जीतने के दावे पर भी लालू यादव ने कहा कि वह पहले आंख सेकें अपना फिर सरकार बनाने के लिए सोचें.
ये भी पढ़ें-कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा का 92 साल की उम्र में निधन
ये है पूरा मामला
बता दें, बीते दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते दिनों एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू इंडिया गठबंधन को लीड करने का दावा किया था. ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव के परिणाम पर चर्चा करते हुए कहा था कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह इंडिया गठबंधन को लीड करते हुए बेहतर करने का काम करेंगी. उनके इसी बयान के बाद से देशभर की सियासत में ममता बनर्जी के नाम पर सियासत तेज हो गयी है.