जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से चल रही सियासी ड्रॉमा आखिरकार शुक्रवार को थम गया और महायुति गठबंधन की नई सरकार का गठन हो गया है।
इसके साथ ही देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का नया सीएम बनाया है जबकि शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया है।
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि उनको सभी पार्टियों से शुभकामनाएं मिली हैं, जिसमें विरोधी उद्धव ठाकरे गुट और शरद पवार की पार्टी शामिल है। देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि उनकी महाविकास अघाड़ी के नेताओं से फोन पर बातचीत हुई है। ‘उन्होंने अच्छे से बात की और मुझे बधाई दी। ‘
बता दे कि चुनावी नतीजे आने के काफी दिनों बाद वहां पर नई सरकार का गठन हो सका। शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी के इस गठजोड़ सलामत है और सरकार बन गई लेकिन अंतर सिर्फ इस बार है कि सीएम का फेस इस बार बदल गया और कल तक शिंदे सीएम हुआ करते थे उनका अब डिमोशन कर दिया गया और नई सरकार में उनको उपमुख्यमंत्री बनने पर मजबूर होना पड़ा है। दअरसल सत्ता की राजनीति में मजबूरियों के चलते शिंदे को उपमुख्यमंत्री बनने पर मजबूर होना पड़ा।
वहीं पिछली सरकार में डिप्टी सीएम रहने वाले देवेंद्र फडणवीस नई सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं और सीएम पद की शपथ ली है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो एकनाथ शिंदे के सामने बीजेपी की शर्तें मानने के अलावा कोई चारा नहीं था। बीजेपी इस बार के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है और अगर शिंदे अलग होते तो इसके बावजूद उसकी सरकार बन जाती है।