जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ हो रहा है, इसलिए हम लोग की जिम्मेदारी बनती है कि कि उसकी भव्यता और दिव्यता अच्छे से हो और सभी उसका दर्शन करने आए. क्योंकि शास्त्रों में प्रमाण है की कुंभ में देवताओं का वास होता है. सभी ऋषि मुनि महाकुंभ में देखने को मिलते हैं, उनका आशीर्वाद जनता लेती है तो इसलिए हम लोग का दायित्व बनता है कि उसकी भव्यता और दिव्यता बनी रहे.
इसके साथ ही देश और विदेश के लोग यहां उसको देखने आएंगे. लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए महाकुंभ में होमगार्ड विभाग ने 14,100 जवान लगाए है.
अलग-अलग राज्य में लोगों को आमंत्रित करने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तेलंगाना जा रहे हैं. वहीं बृजेश पाठक महाराष्ट्र जा रहे हैं तो नितिन अग्रवाल और सुरेश खन्ना दिल्ली जा रहे हैं. साथ ही धर्मवीर प्रजापति चंडीगढ़ और पंजाब जा रहे हैं. ऐसे ही अन्य मंत्रियों की जिम्मेदारी भी अलग-अलग राज्यों में लगाई गई है. अलग-अलग प्रदेशों में जाने का कार्यक्रम 15 दिसंबर के पहले खत्म हो जाएगा.
15 दिसंबर के पहले सभी राज्यों में लोगों को आमंत्रित कर दिया जाएगा. जिले के सभी सिविल डिफेंस के लोग इसमें काम करेंगे. वहीं होमगार्ड के 14100 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है, इन सभी को 3 जोन में बांटा गया है.
45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
महाकुंभ में इस बार करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने की उम्मीद जताई जा रही है. इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए, इसके लिए बाकायदा वैज्ञानिक ढंग से ट्रैफिक मैनेजमेंट का अध्ययन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने‘ लखनऊ-कानपुर’ सड़क मार्ग लेकर CM योगी पर कसा तंज
महाकुंभ की तैयारी को लेकर तीर्थराज प्रयाग के ब्यूटीफिकेशन का काम भी तेज रफ्तार से चल रहा है.यहां सांस्कृतिक और पर्यावरणीय विविधता दिखाने के लिए पूरा इंतजाम किया जा रहा है. चौराहों पर जो भी डिजाइन तैयार किया जा रहे हैं, उनमें हॉर्टिकल्चर एनवायरमेंट के मद्देनजर ग्रीन बेल्ट भी तैयार किए जा रहे हैं.