Thursday - 5 December 2024 - 3:50 PM

अखिलेश यादव ने‘ लखनऊ-कानपुर’ सड़क मार्ग लेकर CM योगी पर कसा तंज

जुबिली न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अक्सर बीजेपी और योगी सरकार पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ते हैं. इसी क्रम में उन्होंने एक बार फिर से लखनऊ-कानपुर के सड़क मार्ग की खस्ता हालात को लेकर तंज कसते हुए सवाल उठाए और कहा कि यहां से गुजरते हुए गढ्ढों में उछलने का कमरतोड़ अनुभव हुआ है. उन्होंने पूछा कि इस  दुर्गति के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाए.

अखिलेश यादव ने एक्स पर एक लंबा पोस्ट लिखा और निशाना साधते हुए कहा कि ‘भाजपा राज में आज ‘लखनऊ-कानपुर’ के सड़क मार्ग पर चलने का नहीं, दरअसल गड्ढों में उछलने का कमरतोड़ कटु अनुभव हुआ. जगह-जगह उखड़ी-टूटी सड़क है. हर तरफ़ धूल-मिट्टी का ग़ुबार है. वायु-ध्वनि प्रदूषण हर तरफ़ फैला है जिसका जनता के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि जगह-जगह सड़क पर विचरते चौपाये आपकी गाड़ियों के स्वागत में तैनात से खड़े हैं, जिससे सफ़र और दूभर हो जाता है. इन सबसे यात्रा की गति और सुरक्षा दोनों बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. अब सवाल ये उठता है कि ‘लखनऊ-कानपुर’ सड़क मार्ग की इस दुर्दशा और दुर्गति के लिए किसको दोषी माना जाए. क्योंकि इस सड़क को बनाने में तो केंद्र और राज्य दोनों का ही हाथ है या कहिए भ्रष्टाचार में मिलीभगत है.

ये भी पढ़ें-मुंबई में हैवानियत की सारी हदे पार, एक साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़

बीजेपी सरकार को घेरा

सपा अध्यक्ष अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखते नजर आते हैं. अस्पतालों की हालत से लेकर अन्ना पशु और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इन दिनों वो संभल के मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर हमलावर है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com