समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अक्सर बीजेपी और योगी सरकार पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ते हैं. इसी क्रम में उन्होंने एक बार फिर से लखनऊ-कानपुर के सड़क मार्ग की खस्ता हालात को लेकर तंज कसते हुए सवाल उठाए और कहा कि यहां से गुजरते हुए गढ्ढों में उछलने का कमरतोड़ अनुभव हुआ है. उन्होंने पूछा कि इस दुर्गति के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाए.