जुबिली स्पेशल डेस्क
झारखंड में नई सरकार का गठन हो चुका है और हेमंत सोरेन सीएम पद की कुर्सी संभाल चुके हैं।
उनके शपथ लेने के पांच दिन बाद उनकी कैबिनेट की तस्वीर भी साफ हो गई है। सोरेन कैबिनेट पर नजर डाले तो झारखंड मुक्ति मोर्चा से 6, कांग्रेस से 4 और आरजेडी से 1 मंत्री को जगह दी गई है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, योगेंद्र महतो, हफीजुल अंसारीएए दीपक बिरुआ, और सुदिव्य सोनू का नाम राजभवन भेजा गया है।
दूसरी तरफ कांग्रेस कोटे से इरफान अंसारी, दीपिका पांडे, शिल्पी नेहा तिर्की और राधाकृष्ण किशोर मंत्री बनाये जा रहा है जबकि आरजेडजी के कोटे से गोड्डा के विधायक संजय प्रसाद यादव पर मंत्री बनाने की तैयारी है।
हेमंत कैबिनेट में 5 आदिवासी को जगह दी गई है। हेमंत सोरेन के साथ-साथ शिल्पी नेहा तिर्की, चमरा लिंडा, दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन को मौका दिया गया है।
कुड़मी कोटे से योगेंद्र महतो को शामिल किया गया है जबकि दलित कोटे से राधाकृष्ण किशोर को तो अल्पसंख्यक कोटे से इरफान अंसारी और हफीजुल हसन कैबिनेट में जगह दी गई है।
समान्य कोटे से दीपिका पांडे और सुदिव्य सोनू मंत्री पत्र की जिम्मेदारी सौंपी जा रही। यादव समुदाय से आने वाले संजय प्रसाद यादव को भी मंत्री बनाया जा रहा है। सभी मंत्रियों को जल्द शपथ दिलायी जा सकती है।