Wednesday - 4 December 2024 - 4:59 PM

देवेंद्र फडणवीस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, बताया- कब लेंगे शपथ

जुबिली न्यूज डेस्क

देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के 31वें मुख्यमंत्री के तौर पर 5 दिसंबर शाम साढ़े पाँच बजे शपथ लेंगे. बीजेपी विधायक दल का नेता चुने के बाद देवेंद्र फडणवीस शिवसेना के मुखिया एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष अजित पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया.

इसके बाद देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. फडणवीस ने नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम महाराष्ट्र में अच्छी सरकार देंगे. देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि कल शाम साढ़े पाँच बजे होने वाले शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. ये शपथग्रहण समारोह मुंबई के आज़ाद मैदान में होगा.

उन्होंने कहा कि शपथग्रहण में तीनों नेता यानी फडणवीस, शिंदे और अजित पवार मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा, “पिछले ढाई सालों में हम तीनों ने एक साथ फ़ैसले लिए हैं. आज भी ये पद हमारे लिए केवल टेक्निकल पद है.”

दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) वाले गठबंधन ‘महायुति’ को बहुमत मिला था.

ये भी पढ़ें-राकेश टिकैत को अलीगढ़ में पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें वजह

बीजेपी को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 20, कांग्रेस को 16 और शरद पवार की एनसीपी को 10 सीटें मिली थी. ये तीनों दल गठबंधन ‘महाविकास अघाड़ी’ का हिस्सा है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com