Wednesday - 4 December 2024 - 4:09 PM

राकेश टिकैत को अलीगढ़ में पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें वजह

जुबिली न्यूज डेस्क 

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को यमुना एक्सप्रेस वे से हिरासत में ले लिया गया है. वो ग्रेटर नोएडा में जीरो प्वाइंट पर हो रही किसान पंचायत में हिस्सा लेने के लिए घर से निकले थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अलीगढ़ के टप्पल में ही रोक लिया और हिरासत में लेकर थाने ले गई है.

राकेश टिकैत टप्पल में भाकियू के उपाध्यक्ष के यहां ठहरे हुए थे, जिसके बाद वो सुबह नोएडा में किसानों की पंचायत में हिस्सा लेने निकले. इस दौरान वो अन्य किसानों के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे के बीचों-बीच पैदल चलते हुए भी नजर आए और फिर थोडी दूरी तक जाने के बाद वो एक कार में बैठ गए.

राकेश टिकैत को हिरासत में लिया गया

दूसरी तरफ राकेश टिकैत को रोकने के लिए पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पुलिस ने रास्ते में ही उन्हें कार रोक कर बाहर उतार लिया और फिर उन्हें हिरासत में ले लिया, इस दौरान पुलिस फोर्स और राकेश टिकैत के बीच हुई नोक झोंक भी देखने को मिली. टिकैत की गिरफ्तारी के विरोध में अन्य किसान नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया और हाईवे बंद कर जाम लगा दिया.

मामला बढ़ते देश डीएम, एसएसपी, एसपी ग्रामीण और भारी पुलिस बल पहुंच गया. जिसके बाद उन्हें थाने ले जाया गया. राकेश टिकैत को रोके जाने के बाद उन्होंने फोन से किसानों की पंचायत को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मुझे टप्पल पुलिस के पास रोका गया है. अगर किसानों की माँग नहीं मानी गई तो हम दिल्ली नहीं लखनऊ कूच करेंगे. इस दौरान उन्होंने किसानों से कमर कसकर तैयार रहने को कहा.

ये भी पढ़ें-राहुल और प्रियंका गांधी नहीं जा पाए संभल, गाज़ीपुर से वापस लौटा काफ़िला

बता दें कि ग्रेटर नोएडा में आज किसानों की महापंचायत हुई, जिसमें राकेश टिकैत तो शामिल होना था. इस पंचायत यूपी और आसपास के राज्यों के किसान भी जुटे हैं. बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर और ट्रॉली लेकर महापंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com