जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के संभल नहीं जा पाए. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के गाज़ीपुर बॉर्डर से दोनों नेताओं काकाफ़िला वापस लौट गया है.पुलिस ने गाज़ीपुर बॉर्डर पर सुबह करीब 10 बजे से राहुल गांधी के काफ़िले को रोका हुआ था.
राहुल गांधी ने संभल न जाने देने को नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अपने संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन बताया.उन्होंने कहा, “हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस मना कर रही है, जाने नहीं दे रही है. नेता प्रतिपक्ष के तौर ये मेरा अधिकार बनता है, मैं जा सकता हूं. मगर तब भी वे मुझे रोक रहे हैं. मैंने कहा है कि मैं अकेला जाने को तैयार हूं, पुलिस के साथ जाने को तैयार हूं. लेकिन वो बात भी स्वीकार नहीं की गई.”
ये भी पढ़ें-पुष्पा 2 का First Review आया सामने, जानें कैसी है अल्लू अर्जुन की फिल्म
संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा हुई थी, जिसमें पुलिस ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की थी. राहुल गांधी मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए वहां जा रहे थे. लेकिन संभल में 29 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत बाहरी लोगों की आवाजाही पर पाबंदी है.