Tuesday - 3 December 2024 - 2:25 PM

एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

जुबिली न्यूज डेस्क 

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तबीयत और बिगड़ गई है. उन्हें ठाणे के जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अस्पताल जाते समय जब एकनाथ शिंदे से पूछा गया कि आपकी तबीयत कैसी है? तो उन्होंने कहा, ‘बढ़िया है’. ऐसे में राज्य के नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस और बढ़ गया है.

डॉक्टरों ने एकनाथ शिंदे को स्वास्थ्य की पूरी जांच की सलाह दी है. उनकी WBC कम हो गई है. उनका डेंगू, मलेरिया टेस्ट नेगेटिव आया है. अब उन्हें शरीर की जांच कराने के लिए जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बाद शिंदे की तबीयत खराब हो गई थी और अपने गांव चले गए थे. विपक्षी दलों का दावा है कि शिंदे मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर नाराज हैं और तबीयत खराब होना एक बहाना है.

शपथ की तैयारी जारी

इस बीच महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी तेज हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को तैयारियों को लेकर बैठक की. साथ ही महायुति के नेताओं ने आजाद मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी के नेता मौजूद रहे. तीनों दलों ने एकजुटता दिखाने की कोशिश की.

ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि एक दिन पहले यानी सोमवार को सिर्फ बीजेपी के ही नेता आजाद मैदान पर तैयारी देखने गए थे, जिसके बाद सवाल उठने लगे थे कि क्या शिवसेना शिंदे गुट और NCP अजित पवार गुट की कोई नाराजगी है.

ये भी पढ़ें-विश्व दिव्यांग दिवस पर सीएम योगी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

दूसरी तरफ अजित पवार दिल्ली पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि यहां वो संभावित मंत्रियों को लेकर चर्चा करेंगे. सूत्रों ने बताया कि एनसीपी के 11 नेता मंत्री बन सकते हैं. इनमें अजित पवार, अदिती तटकरे, छगन भुजबल, दत्ता भरणे, धनंजय मुंडे, अनिल भाईदास पाटील, नरहरी झिरवल, संजय बनसोडे, इंद्रनिल नाईक, संग्राम जगताप और सुनिल शेलके का नाम शामिल है.

विजय रुपाणी और निर्मला सीतारमण मुंबई पहुंचेंगे

बीजेपी के दोनों केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रुपाणी और निर्मला सीतारमण आज शाम ही मुंबई पहुंचेंगे. दोनों पर्यवेक्षक कल यानी 4 दिसंबर को बीजेपी विधायकों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा. बीजेपी नेताओं का दावा है कि इस बार मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा. रेस में सबसे आगे देवेंद्र फडणवीस को माना जा रहा है. वहीं एकनाथ शिंदे ने सीएम को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com