जुबिली स्पेशल डेस्क
किसान एक बार फिर सरकार से नाराज है और अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की तरफ बढ़ रहे ताकि धरना प्रदर्शन कर सके। इस बीच किसानों के दिल्ली मार्च की जानकारी होने पर दिल्ली और गौतमबुद्ध नगर पुलिस सर्तक हो गई और साथ ही दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग लगा दी गई है।
इतना ही नहीं गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली जाने वाले सभी मार्गों पर बैरियर लगाया गया है, हालांकि इस वजह से जाम लग गए है और आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने ऐसे हालात में वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की थी।
गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर की तरफ से एडवाइजरी में बताया गया है कि दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैफिक प्रेशर बढऩे की स्थिति में कई सडक़ों पर रूट बदला गया है। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि जाम एवं अन्य समस्याओं से बचने के लिए लोग मेट्रो सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के रास्ते दिल्ली की ओर जाने वाले तथा सिरसा से परीचौक के रास्ते सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों का रोक लगा दी गई है।
जानकारी मिल रही है कि 50 हजार किसान दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं और संसद का घेराव करना ही उनका लक्ष्य है। इस वजह से दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई और सुरक्षा कड़ी कर दी है।
#WATCH | Noida, Uttar Pradesh: Massive traffic snarl at DND flyway as farmers from Uttar Pradesh are on a march towards Delhi starting today. pic.twitter.com/HPVgEiRQUV
— ANI (@ANI) December 2, 2024