जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र में नये सीएम को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई लेकिन इतना तय है कि बीजेपी का सीएम होगा। हालांकि अभी तक बीजेपी ने सीएम के चेहरे को लेकर अभी तक चुप्पी साध रखी है।
दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। एकनाथ शिंदे गांव से लौट आए है और उन्होंने पत्रकार वार्ता में इस पूरे मामले पर खुलकर अपनी बात रखी है। एकनाथ शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस कर के कहा, कि मैंने अपनी भूमिका क्लियर की है।
पीएम मोदी और अमित शाह मुख्यमंत्री का फैसला लेंगे। हम मजबूती के साथ उनके साथ हैं। एकनाथ शिंदे ने कहा, “मैंने अपनी भूमिका क्लियर की है। PM मोदी और अमित शाह CM का फैसला लेंगे, नरेंदई मोदी और अमित शाह भाई जो कहेंगे उन्हें हमारा समर्थन है. हमें क्या मिला यह हमारा फैसला नहीं है, जनता को क्या मिले यह हमारा फैसला है। “
अपनी सेहत को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत अभी अच्छी है। उनसे अभी भी लोग मिलने आ रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता की आवाज वाली सरकार है। हमारी सरकार ने जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चालू की हैं. हमारी सरकार आम आदमी की सरकार है।
बता दें कि एकनाथ शिंदे ने अपने कदम पीछे कर लिए है और बीजेपी को सीएम पद देने के लिए तैयार है लेकिन एकनाथ शिंदे सीएम पद न मिलने पर बीजेपी के सामने एक बड़ी डिमांड भी जरूर रख दी है।
मगर शिंदे ने जो मांग बीजेपी के सामने रखी है। उसे शायद ही बीजेपी माने और कहा जा रहा है कि शिंदे नाराज हो गए है और सतारा अपने गांव में हैं और आज भी वह गांव में ही रहेंगे। इतना ही नहीं उनका फोन भी नहीं लग रहा है। ऐसे में अटकलें कई तरह की लग रही है।
जानकारी के अनुसार कल संभवत मुंबई लौट सकते हैं। नये मंत्रिमंडल गठन को लेकर शिवसेना को जो भी मंत्री पद ऑफर दिया गया है, उससे शिंदे काफी नाराज है। दरअसल एकनाथ शिंदे गृह मंत्रालय के साथ-साथ वित्त मंत्रालय और स्पीकर का पद मांग रहे हैं लेकिन इसके लिए बीजेपी किसी भी कीमत पर तैयार नहीं है। अब देखना होगा कि शिंदे आगे अगला कदम क्या उठाते हैं।