जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के लोग संभल को ‘राजनीतिक पर्यटन’ समझ रहे हैं. उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए. संभल की जो घटना है ये समाजवादी पार्टी के संरक्षित अपराधियों की देन है. जो संभल के अपराधी हैं वो सब समाजवादी हैं. अखिलेश यादव को प्रदेश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए.”
ब्रजेश पाठक ने कहा, हर स्थिति में हम वहां कानून के राज को बनाए रखेंगे और समाजवादी पार्टी के जो सांसद और विधायक आपस में सिर फुटव्वल कर रहे हैं, अखिलेश यादव को पहले अपनी पार्टी को संभालना चाहिए. फिर राजनीतिक बयानबाज़ी करनी चाहिए.”ब्रजेश पाठक ने कहा, “ये उसको राजनीतिक पर्यटन समझ रहे हैं. समाजवादी पार्टी ऐसी घटनाओं में राजनीतिक पर्यटन की दृष्टि से जाती है.
इससे पहले संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा है कि उनके साथ समाजवादी पार्टी के सारे सांसद संभल जा रहे हैं.उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से संभल जाने के बारे में कहा, “हमारी तैयारी पूरी है. हमारे सारे सांसद साथ में हैं.”
ये भी पढ़ें-शिंदे चाहते हैं ये मंत्रालय, BJP बोल रही है न न न…
पुलिस द्वारा रोके जाने के सवाल पर जिया उर रहमान ने कहा, उसके लिए हम रणनीति बनाएंगे. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को जानकारी देकर जैसे भी रणनीति होगी उसको हम आगे बढ़ाएंगे.शनिवार सुबह संभल डीएम ने एक आदेश जारी कर 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के आने पर पाबंदी लगा दी गई है.उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा है कि संभल के डीएम ने उन्हें फोन कर संभल नहीं आने को कहा है.