जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के आने पर पाबंदी लगा दी गई है. संभल के जिलाधिकारी ने इसको लेकर एक आदेश जारी किया है.
आदेश में लिखा है, “कोई भी बाहरी व्यक्ति, अन्य सामाजिक संगठन अथवा जनप्रतिनिधि जनपद संभल की सीमा में 10 दिसंबर 2024 तक समक्ष अधिकारी की अनुमति के बिना प्रवेश नहीं करेगा.”
प्रशासन ने यह पाबंदी ऐसे समय पर लगाई है जब विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि संभल जाने वाले थे. शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा कि उन्हें संभल के डीएम ने फोन कर संभल नहीं आने को कहा है.
ये भी पढ़ें-समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद ने कहा- संभल जाने से रोका गया
उन्होंने कहा कि न्याय आयोग और प्रेस के लोग संभल जा रहे हैं, उनके जाने से कोई ख़तरा पैदा नहीं हो रहा है. लेकिन अगर वो चले जाएंगे तो अशांति पैदा हो जाएगी. सरकार जानबूझकर अपने सारे कार्यों पर पर्दा डालने के लिए उन्हें रोक रही है.वहीं समाजवादी पार्टी ने कहा कि बीजेपी सरकार संभल हिंसा का सच छिपा रही है. सपा प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने की अनुमति मिलनी चाहिए.