Wednesday - 27 November 2024 - 11:10 PM

सैयद मोदी बैडमिंटन: प्रियांशु राजावत आसान जीत के साथ पुरुष एकल के दूसरे दौर में

  • महिला एकल में तीसरी वरीय आकर्षी कश्यप उलटफेर का शिकार

लखनऊ। भारत के दूसरी वरीय प्रियांशु राजावत ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में अपना अभियान शुरू करते हुए आसान जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

वहीं महिला एकल के पहले दौर में तीसरी वरीय भारत की आकर्षी कश्यप उलटफेर का शिकार हो गई।
योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में आयोजित चैंपियनशिप में पुरुष एकल के पहले दौर में पिछले संस्करण में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर चुके प्रियांशु राजावत ने हमवतन कार्तिकेय गुलशन कुमार को 21-13, 21-12 से हराया।

पुरुष युगल के पहले दौर में दूसरी वरीय हरिहरन अमसाकरुणन व रूबन कुमार ने भारत के ही संजय एसडी व साई पवन के. को 21-10, 21-8 से हराया।

महिला एकल में थाईलैंड की एल.चाइवान ने भारत की तीसरी वरीय आकर्षी कश्यप को 21-8, 21-12 से हराकर उलटफेर किया। चीन की वू लूओ यू ने भारत की इशरानी बरुआ को 21-16, 21-12 से और भारत की छठीं वरीय आर.श्री संतोष रामराज ने हमवतन केयूरा मोपाती को 21-10, 16-21, 21-13 से हराया।

महिला युगल में थाईलैंड की तीसरी वरीय बेन्यापा एमसर्ड व एन.एमसर्ड ने भारत की उन्नति हुड्डा व रिद्धि कौर तूर को 21-17, 21-7 से, भारत की गायत्री रावत व मंसा रावत ने भारत की अपूर्वा गहलावत व साक्षी गहलावत को 21-17, 21-15 से, चीनी ताइपे की चेन सू यू एवं यी येन एच ने भारत की समृद्धि सिंह व तनीषा सिंह को 21-12, 21-11 से हराया। दूसरी वरीय त्रिशा जाली व गायत्री गोपीचंद पी.को पहले दौर में वाकओवर मिला।

पुरुष एकल में चीन के वांग झेंग जिंग ने भारत के सनीथ दयानंद को 21-23, 21-17, 23-21 से और श्रीलंका के वीरेन एन. ने भारत के सिद्धार्थ प्रताप सिंह को 21-14, 21-18 से हराया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com