जुबिली स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई को लेकर पूरे पाकिस्तान में बवाल मचता हुआ दिख रहा है। दरअसल उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ यानी पीटीआई ने इमरान खान की रिहाई को लेकर पूरे देश में आंदोलन कर दिया है और इस आंदोलन का नेतृत्व कोई और नहीं बल्कि इमरान खान की पत्नी बुशरा बीवी कर रही है और इमरान खान की रिहाई को लेकर सडक़ पर उतर आई है।
अपनी पार्टी को बचाने के लिए इमरान खान की पत्नी बुशरा बीवी ‘करो या मरो’ के रास्ते में चल रही है। उधरपाकिस्तान फौज एक तीर से दो निशाने खेल रही है।
इंटरनेशलन दबाव के चलते थी पाकिस्तानी आर्मी कोई बड़ा कदम उठाने के मुड़ में नजर नहीं आ रही है। पाकिस्तान मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार आर्मी ने बेहद गुपचुप तरीके से इमरान खान और उनके वकील के साथ अब तक तीन बैठकें आयोजित कराई है और पता चला है कि इन बैठकों में अभी तक यह रजामंदी हुई है कि इमरान खान को उनके खिलाफ चल रहे एकमात्र मामले में अगले दो दिनों के दौरान कोर्ट से जमानत दिला दी जाएगी।
इमरान खान की रिहाई का रास्ता साफ होता हुआ दिख रहा है। दूसरी तरफ खुफिया सूत्रों का कहना है कि शहबाज सरकार इस लड़ाई में हारने पर जनता का ध्यान भटकाने के लिए कुछ अलग कर सकते हैं लेकिन पाकिस्तानी फौज फिलहाल इमरान खान को लेकर अब सख्त नजर नहीं आ रही है।
बता दे कि 90 के दशक में पाकिस्तानी क्रिकेट का सबसे बड़े सितारों में से एक इमरान खान अब भी जेल में में हैं। क्रिकेट की पिच पर दुनिया ने उनका खेल देखा है।
इतना ही नहीं अपनी गेंदबाजी से दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों को ढेर करने वाले इमरान खान राजनीति की पिच पर अब पूरी तरह से क्लीन बोल्ड हो गए है और अब हालात तो ऐसे बन गए है कि उनका राजनीतिक करियर अब खत्म हो गया है।