जुबिली स्पेशल डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन के लिए दो दिवसीय नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में ख़त्म हुआ।
दो दिनों की नीलामी सभी 10 टीमों ने 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर कुल 182 खिलाड़ी खरीदे। आईपीएल 2025 के लिए खिलाडिय़ों के नीलामी में पंत को लखनऊ सुपर जांयट्स ने 27 करोड़ में खरीदा है। आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है।
माना जा रहा है अगले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के वही होंगे। ऑक्शन के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)देखने में काफी मजबूत नजर आ रही हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
रिटेन- निकोलस पूरन (21 करोड़), मयंक यादव (11 करोड़), रवि बिश्नोई (11 करोड़), आयुष बदोनी (4 करोड़) और मोहसिन खान (4 करोड़)
खरीदे- ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके