जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र में महायुति प्रचंड बहुमत हासिल किया है और जल्द ही सरकार बनाने की तैयारी में हैं लेकिन कौन सीएम होगा, इसको लेकर अभी तक एक राय नहीं बन सकी है लेकिन तय लग रहा है कि बीजेपी का ही सीएम होगा।
ऐसे में एकनाथ शिंदे की कुर्सी जाना तय माना जा रहा है। इस बीच बीजेपी का सीएम की बात सामने आने के बाद महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे नाराज हो गए है।
एक न्यूज चैनल के हवाले से खबर है कि महायुति में सीएम पद को लेकर रार देखने को मिल रही है। कहा जा रहा है कि अमित शाह कल ही सीएम का ऐलान कर सकते हैं। एकनाथ शिंदे को इस बात का एहसास है कि सीएम की कुर्सी उनके हाथ से निकल सकती है।
इतना ही नहीं अगर बीजेपी उनको डिप्टी सीएम का पद ऑफर करती है तो वो उसे किसी भी कीमत पर नहीं लेंगे। एकनाथ शिंदे लगातार बीजेपी से लगातार इस मामले पर बातचीत कर रहे है और अपनी मांग रख रहे हैं।