जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका के आरोपों के बाद अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में गिरावट के बाद सुधार देखने को मिला है. अमेरिका के न्याय मंत्रालय ने भारतीय उद्यमी गौतम अदानी पर रिश्वत और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. अदानी पर अपनी एक कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को छिपाने का आरोप लगा है. इसके बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयर में गिरावट देखने को मिली थी.
अदानी ग्रुप की दस में से आठ लिस्टेड कंपनियों के शेयर में शुक्रवार सुबह गिरावट दिखी. अदानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 10.95 फ़ीसदी तक गिरे तो वहीं अदानी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयर 8.57 फ़ीसदी गिरे.इसके अलावा ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदानी एंटरप्राइज के शेयर में 52 हफ्ते के सबसे निचले स्तर के साथ 6.98 फ़ीसदी की गिरावट देखने को मिली. हालांकि बाद में कंपनियों के शेयर हरे निशान पर भी पहुंचे.
अमेरिका के आरोपों के अलावा गुरुवार शाम कीनिया के राष्ट्रपति ने गौतम अदानी से एयरपोर्ट के विस्तार और ऊर्जा डील को लेकर अरबों डॉलर के क़रार को रद्द करना का एलान किया था.