जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो और फोटो वायरल हो जाता है। चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो।किसी चीज को लेकर सोशल मीडिया पर बहस देखने को मिलती है। लोग किसी भी चीज पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। अगर उनको कोई बात पसंद नहीं आती है तो सोशल मीडिया पर उस चीज को बढ़चढक़र उठाते हैं।
वहीं लोग रील बनाने का शौक भी लोगों में खूब देखने को मिल रहा है। अब एक और धमाकेदार वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. वीडियो में टॉवल पहने एक लडक़ी इंडिया गेट के सामने ठुमके लगाती नजर आ रही है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों पूरी तरह से अवाक रहे गए है।
दिल्ली के इंडिया गेट के सामने सफेद तौलिये में डांस करती इस लडक़ी के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है और तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स जहां खूब मजा ले रहे हैं। वीडियो में नजर आ रही एक मॉडल है और लडक़ी खुद के मिस कोलकाता पेजेंट 2017 की विजेता होने का दावा करती है।बॉलीवुड फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के एक गाने पर लिप-सिंक करते हुए सफेद तौलिया और चप्पल में नाच रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो लगातार वायरल हो रहा है लाखों लोगों ने इस वीडयो को देखा है।
View this post on Instagram