लखनऊ। महामना मालवीय मिशन द्वारा महामना मालवीय विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, विवेक खण्ड-1, गोमती नगर, लखनऊ के सभागार में श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय-6 के (श्लोक सं० 32 से 47 तक) पर आधारित गीताशलाका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में स्व० यमुना देवी स्मृति पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं, जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले को रु 3,000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को रु 2,000, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को रु 1,000 तथा 500-500 रुपये के पाँच सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।
इस प्रतियोगिता में 31 स्कूलों के 61 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, इन प्रतिभागियों से तीन जजों की समिति द्वारा गीता के अध्याय 6 के (श्लोक सं० 32 से 47 तक) में से किसी चुने हुए श्लोक का पाठ करने तथा उसका अर्थ बताने के लिए कहा गया और इसके अतिरिक्त प्रतिभागी द्वारा अपनी इच्छानुसार किसी श्लोक का पाठ करने और उसका अर्थ बताने के लिए भी कहा गया और इसके साथ ही पूर्व से तैयार की गयी और प्रसारित गीता पर आधारित 100 प्रश्नों की सूची में से पूछे गये 02 प्रश्नों का उत्तर बताने के लिए भी कहा गया।
इन बिन्दुओं के आधार पर जजों की समिति द्वारा विजयी प्रतिभागियों का चुनाव किया गया जिसमें निम्न छात्र विजयी घोषित किए गए और उन्हें तदनुसार नकद पुरस्कार प्रदान किए गए:-
प्रथम पुरस्कार (रु0 3,000) द्वितीय पुरस्कार (रु0 2,000) तृतीय पुरस्कार (रु0 1,000) तृतीय पुरस्कार (रु० 1,000) कृष श्रीवास्तव (ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल) शगुन खंकरीयाल (महामना मालवीय विद्या मंदिर) ओम शर्मा (लामार्टिनियर कॉलेज)
मीनाक्षी रावत (महामना मालवीय विद्या मंदिर)
पाँच सांत्वना पुरस्कार (प्रत्येक 500 रुपय)-
अनन्त शिव शुक्ला (S.D.S.N. Public School) शाश्वत श्रीवास्तव (लामार्टिनियर कॉलेज) वाराही गुप्ता (एम आर जयपुरिया)
श्रावली पाण्डेय (सी एम एस, वरदान खंड)
विजेताओं को नकद पुरस्कार के अतिरिक्त प्रमाण-पत्र तथा प्रथम पुरस्कार से संबंधित विद्यालय को गणेश शंकर चौधरी स्मृति शील्ड भी प्रदान किया जाता है जिसे महामना जयन्ती समारोह 25.12.2024 में प्रदान किया जायेगा।