जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर भीषण आग लगी है। स्थानीय मीडिया के हवाले से खबर है कि आग चिन्ड्रन वार्ड में लगी है।
आग इतनी ज्यादा खतरनाक थी कि अब तक 10 बच्चों के शव अंदर से निकाले जा चुके हैं और कई बच्चों के गंभीररूप से झुलसने की भी सूचना है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है और आग को काबू किया जा रहा है।
राहत और बचाव कार्य भी काफी तेज कर दिया गया। घटना के बाद पूरे मेडिकल कॉलेज की लाइट काट दी गई है। हादसे की सूचना पर आनन-फानन में जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए है।
दूसरी तरफ आग लगने की वजह सिलेंडर फटना बताया जा रहा है। जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसा शुक्रवार रात का है जब महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में भीषण आग लग गई।
आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत और बचाव में लग गई। फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू पा लिया और फिर टीम शिशु वार्ड में अंदर पहुंच सकी।
फायर ब्रिगेड की टीम ने आनन-फानन में बच्चों को NICU वार्ड से निकालना में जुट गई और 50 बच्चों को बाहर निकाला भी गया लेकिन 10 बच्चों की मौत हो चुकी थी। हालाँकि 40 बच्चों को बचा लिया गया है।
झांसी डीएम अविनाश कुमार आला अधिकारियों के साथ मौजूद है। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने के कारण सिलेंडर का फटना बताया गया।
दूसरी तरफ इस पूरी घटना पर प्रशासन की तरफ से कोई ठोस बयान नहीं आया है लेकिन हादसे का कारण सिलेंडर फटना ही बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि 40 बच्चों का बाहर निकाला गया है लेकिन अब भी कई बच्चे अंदर ही फंसे हुए है। ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।