जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर इस वक्त यूपी और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है।
यूपी की टीम पर एक और हार का खतरा मंडरा रहा है लेकिन पहली पारी में 89 रन के स्कोर पर आउट होने वाली यूपी की टीम दूसरी पारी में संभलकर बल्लेबाजी कर रही है और उसने फिलहाल पारी की हार को टाल दिया है।
दूसरी पारी में यूपी की शुरुआत एक बार फिर खराब रही है और सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी सिर्फ 3 रन के स्कोर चलते बने लेकिन इसके बाद कप्तान माधव कौशिक और कप्तान आर्यन जुर्याल ने पारी को संभाल लिया है और स्कोर 200 के पार जा पहुंचा है।
सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक ने शानदार शतक जडक़र यूपी टीम को बड़ी राहत दी जबकि कप्तान आर्यन जुर्याल भी 72 रन पर नाबाद है। ताजा समाचार लिखे जाने तक यूपी की टीम ने एक विकेट पर 200 रन बना लिए और कर्नाटक पर 11 रन की बढ़त बना ली है।
पहली पारी में यूपी की टीम ने केवल 89 रन बनाये थे जबकि कर्नाटक की टीम ने 275 रन बनाये थे। ऐसे में अग लग रहा है कि यूपी की टीम इस मैच को बचा सकती है क्योंकि उसके पास अभी आज का पूरा दिन है और कल का दिन भी है। हालांकि मैच ड्रॉ होने की स्थिति में यूपी को कोई खास फायदा नहीं होगा क्योंकि अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदें पहले ही दम तोड़ चुकी है।
ये हैं दोनों टीमें
यूपी- आर्यन जुयाल (कप्तान), शिवम मावी, सौरभ कुमार, प्रियम गर्ग, माधव कौशिक, रितुराज शर्मा, शिवम शर्मा, समीर रिजवी, आदित्य शर्मा, कृतज्ञ कुमार सिंह, विजय कुमार, आकिब खान, अभिषेक गोस्वामी, विप्रज निगम, विनीत पंवार, अटल बिहारी राय, वैभव चौधरी, मुकेश कुमार।
कर्नाटक- मयंक अग्रवाल (कप्तान), नितिन जोस एसजे, समरान आर, मनीष पांडेय, श्रेयस गोपाल, सुजय, हार्दिक राज, वी कौशिक, विद्याधर पाटिल, अभिनव मनोहर, केएल श्रीजीत, किशन एस बडारे, अनीश केवी, मोहसिन खान, अभिलाश शेट्टी, यशवर्धन प्रताप।