जुबिली न्यूज डेस्क
तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट ‘दिल-लुमिनाटी’ के आयोजकों को एक नोटिस जारी किया है. शुक्रवार को हैदराबाद में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट आयोजित होना है. समाचार एजेंसी एएनआई ने नोटिस की प्रति साझा की है.
तेलंगाना सरकार की तरफ़ से जारी हुए नोटिस में कहा गया है कि दिलजीत को अपने कॉन्सर्ट के दौरान शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने वाले किसी भी गाने से बचना चाहिए.
नोटिस में यह भी कहा गया है कि आयोजकों और गायक को लाइव शो के दौरान स्टेज पर बच्चों को नहीं बुलाना चाहिए.इस नोटिस में तेलंगाना सरकार ने कहा है, “विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़, वयस्क लोगों को 140 डीबी प्रेशर की आवाज़ से दूर रहना चाहिए. बच्चों के लिए यह 120 डीबी है. इसी वजह से कॉन्सर्ट के दौरान बच्चों को स्टेज से दूर रखना चाहिए.”
नोटिस के मुताबिक़, “दिलजीत दोसांझ ने 26 और 27 अक्तूबर को अपने दिल्ली कॉन्सर्ट के दौरान शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने गाए थे. दिलजीत के कॉन्सर्ट में 13 साल से ज़्यादा की उम्र के बच्चों को प्रवेश की अनुमति दी गई है.” नोटिस में लिखा गया है कि कॉन्सर्ट के दौरान तेज़ आवाज़ और रोशनी का भी इस्तेमाल किया जाएगा. तेज़ आवाज़ और रोशनी दोनों ही बच्चों के लिए ख़तरनाक है.