जुबिली स्पेशल डेस्क
दीपावली के बाद दिल्ली आबोहवा भी जहरीली हवा भी पूरी तरह से घुल गई है। दिल्ली की सुबह पूरी तरह से धुंध की चादर में दिखती है।
इतना ही नहीं हवा की क्वालिटी लगातार गिर रही है। बुधवार को इसका और भी बुरा हाल रहा। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार जा पहुंची।
दिल्ली-एनसीआर की हवा में पराली का धुआं पूरी तरह से दिल्ली की हवाओं को जहरीला करने का काम कर रहा है और पूरी तरह से आसमान में धुंध छाई हुई है।
इसके मद्देनजर दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल अब ऑनलाइन मोड पर चलेंगे. बढ़ते प्रदूषण की वजह से मुख्यमंत्री आतिशी ने आदेश जारी किया है।
अगले आदेश तक दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल ऑनलाइन मोड पर ही चलेगें। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में गुरुवार सुबह औसत एक्यूआई 430 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं, बुधवार को औसत एक्यूआई 349 दर्ज किया गया था।
Due to rising pollution levels, all primary schools in Delhi will be shifting to online classes, until further directions.
— Atishi (@AtishiAAP) November 14, 2024
क्या है एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स)
- 0-50 अच्छा
- 51-100 औसत
- 101-200 असामान्य
- 201-300 खराब
- 301-400 ज्यादा खराब
- 400 से ज्यादा बेहद खतरनाक
- वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गणना : वायु गुणवत्ता सूचकांक कण पदार्थ (पीएम<सब>2.5और पीएम<सब>10), ओजोन (ओ<सब>3), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO) 2 ), सल्फर डाइऑक्साइड (SO 2 ) और कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) उत्सर्जन के माप पर आधारित है।