Wednesday - 6 November 2024 - 10:02 PM

52वीं वार्षिक एथलेटिक खेलकूद प्रतियोगिता में किसने मारी बाजी


श्री जय नारायण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 52वीं वार्षिक एथलेटिक खेलकूद प्रतियोगिता आज महाविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित की गयी।

प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रबन्ध समिति के मन्त्री प्रबन्धक जी०सी० शुक्ल जी ने दीप प्रज्जवलन एवं मां सरस्वती के चित्र व श्री जय नारायण मिश्र “काकाजी” की प्रतिमा का माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य ने पुष्पगुच्छ और बैज से अलंकृत करते हुए मन्त्री प्रबन्धक का स्वागत किया।

मन्त्री प्रबन्धक एवं प्राचार्य प्रो० विनोद चन्द्र के द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गयी एवं गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर स्पोर्टस बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष अंशुमालि शर्मा जी, संयोजिका प्रो० मधु गौड़, डॉ० अभिषेक कुमार सिंह, प्रो० बलवन्त सिंह, डॉ० रावेन्द्र सिंह चौहान, डॉ० रीना सिंह, डॉ० डी०एम० त्रिपाठी, डॉ० सुयश शुक्ल तथा डॉ० सुमन्त पाण्डेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० रावेन्द्र सिंह चौहान द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो० मधु गौड़ द्वारा किया गया।

प्रथम दिवस की प्रतियोगिता के परिणाम

ट्रैक इवेंट: सबसे पहला ट्रैक इवेंट 600 मीटर है जिसमें उल्लेखनीय ताकत और सहनशक्ति दिखाते हुएः प्रदीप कुमार (बी.ए.) और आरती निशाद (बी.ए.) ने पहला स्थान हासिल कियाए अमन वर्मा, बी.पी.एड) और ज्योति ने दूसरा स्थान हासिल किया और सुभाष और अनन्या ने दूसरा स्थान हासिल किया।

तीसरा स्थान हासिल किया.

200 मीटर, 100 मीटर और 400 मीटर सेमीफाइनल

5000 मीटर की लंबी दूरी की दौड़।

परिणाम: अमन वर्मा और ज्योति माली प्रथम स्थान, प्रदीप और शीतल द्वितीय स्थान, मंजीत कुमार और कुसुमलता तृतीय स्थान।

फील्ड इवेंट: गुरुत्वाकर्षण को चुनौती देने वाली ऊंची छलांग, शक्तिशाली शॉट पुट थ्रो, भाला फेंक और सटीक लंबी छलांग और ऊंची छलांग का गवाह बनें जो आपको हमारे एथलीटों की ताकत और कौशल से आश्चर्यचकित कर देता है।

लंबी कूद का परिणामः प्रदीप और रुखसार प्रथम स्थान, विशाल पटेल और सोनल कश्यप द्वितीय स्थान, यशदीप शर्मा और अंशू दुबे तृतीय स्थान

रिले रेस: 4×400 मीटर और 4×400 मिश्रित गवाह टीमवर्क हमारी बहुप्रतीक्षित रिले दौड़ में केंद्र स्तर पर होगा, जहां छात्र समय के खिलाफ और गौरव के लिए दौड़ में बैटन पास करेंगे।

Unandn (प्रो० विनोद चन्द्र) प्राचार्य

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com