Tuesday - 5 November 2024 - 11:14 PM

इस दिन होगी IPL-2025 की नीलामी, देखें पूरी डिटेल

जुबिली स्पेशल डेस्क

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया जायेगा।

इसका बीसीसीआई ने ऐलान किया है। बीसीसीआई ने इस बार आईपीएल फ्रेंचाइजी को अपने दस्तों को मजबूत करने के लिए 120 करोड़ रुपये की बजट सीमा निर्धारित की है, जो पिछले साल के मुकाबले अधिक है। इस मेगा ऑक्शन में टीमें छह खिलाडिय़ों तक को रिटेन कर सकती हैं। राइट टू मैच कार्ड का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा, जिससे टीमें कुछ खिलाडय़िों को नीलामी में जाने के बाद भी अपने पास रख सकती हैं? ऑक्शन में कई प्रमुख खिलाडिय़ों के शामिल होने की उम्मीद है, और टीमों के पास अपने मौजूदा संयोजन को पुन: स्थापित करने का यह एक शानदार अवसर होगा।आईपीएल के इतिहास में ये सिर्फ दूसरा ही मौका है, जब नीलामी भारत से बाहर होगी. इससे पहले पिछले साल की नीलामी दुबई में हुई थी।बीसीसीआई ने ऑक्शन की डिटेल जारी की, जिसमें बताया गया है कि कुल 1574 खिलाड़ियों ने इस बार मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर किया है।

IPL खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

निकोलस पूरन (21 करोड़)
मयंक यादव (11 करोड़)
रवि बिश्नोई (11 करोड़)
आयुष बदोनी (4 करोड़)
मोहसिन खान (4 करोड़)
गुजरात टाइटन्स (GT)

शुभमन गिल (16.5 करोड़)
राशिद खान (18 करोड़)
साई सुदर्शन (8.5 करोड़)
शाहरुख खान (4 करोड़)
राहुल तेवतिया (4 करोड़)
मुंबई इंडियंस (MI)

– हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़)
– सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़)
– रोहित शर्मा (16.30 करोड़)
– जसप्रीत बुमराह (18 करोड़)
– तिलक वर्मा (8 करोड़)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
– ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़)
– मथीशा पथिराना (13 करोड़)
– शिवम दुबे (12 करोड़)
– रवींद्र जडेजा (18 करोड़)
– महेंद्र सिंह धोनी (4 करोड़)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
– पैट कमिंस (18 करोड़)
– हेनरिक क्लासेन (23 करोड़)
– अभिषेक शर्मा (14 करोड़)
– ट्रेविस हेड (14 करोड़)
– नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
– विराट कोहली (21 करोड़)
– रजत पाटीदार (11 करोड़)
– यश दयाल (5 करोड़)

दिल्ली कैपिटल्स (DC)
– अक्षर पटेल (16.50 करोड़)
– कुलदीप यादव (13.25 करोड़)
– ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़)
– अभिषेक पोरेल (4 करोड़)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
– सुनील नरेन (12 करोड़)
– रिंकू सिंह (13 करोड़)
– आंद्रे रसेल (12 करोड़)
– वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़)
– हर्षित राणा (4 करोड़)
– रमनदीप सिंह (4 करोड़)

राजस्थान रॉयल्स (RR)
– संजू सैमसन (18 करोड़)
– यशस्वी जायसवाल (18 करोड़)
– रियान पराग (14 करोड़)
– ध्रुव जुरेल (14 करोड़)
– शिमरॉन हेटमायर (11 करोड़)
– संदीप शर्मा (4 करोड़)

पंजाब किंग्स (PBKS)
– शशांक सिंह (5.5 करोड़)
– प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़)

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com