Friday - 1 November 2024 - 9:21 PM

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने किया हमला, बाहरी लोगों को बनाया निशाना,2 घायल

जुबिली न्यूज डेस्क 

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के मगाम इलाके के मजहामा में शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले में दो गैर-स्थानीय कर्मचारी घायल हो गए. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, घायल व्यक्तियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

पीड़ितों की पहचान साजनी और उस्मान के रूप में की गई है, जो क्षेत्र में सरकार की जल जीवन मिशन परियोजना को लागू करने में शामिल थे, जिसका उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ नल का पानी उपलब्ध कराना है. उनकी चोटों की गंभीरता का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है. हमले के बाद, सुरक्षा बलों ने तेजी से इलाके की घेराबंदी की और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया.

बाहरी लोगों को लगातार बनाया जा रहा निशाना

कथित तौर पर पीड़ित इलाके के बाहर थे, उन्हें काम के लिए इलाके में आने के दौरान निशाना बनाया गया, हालांकि इसके पीछे के खास मकसद की जांच की जा रही है. यह घटना कश्मीर में गैर-स्थानीय श्रमिकों के लिए चल रही सुरक्षा चिंताओं को उजागर करती है. अधिकारियों ने श्रमिकों और निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने अभियान तेज कर दिए हैं, जल्द ही जांच से और अपडेट मिलने की उम्मीद है.

पिछले 12 दिनों में जम्मू-कश्मीर में गैर कश्मीरी लोगों पर यह दूसरा हमला है। इससे पहले 20 अक्टूबर को गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में आतंकियों ने 7 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इनमें एक डॉक्टर की पहचान शहनवाज अहमद के तौर पर हुई थी. इससे पहले 16 अक्टूबर को शोपियां में आतंकियों ने गैर-स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com