जुबिली स्पेशल डेस्क
रवींद्र जडेजा (पांच विकेट) और वॉशिंगटन सुंदर (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बल पर भारतीय टीम शुक्रवार को तीसरे टेस्ट मैच में कीवियों को 235 के स्कोर पर ढेर कर दिया।
जवाब में भारतीय टीम की बेहद शुरुआत बेहद खराब रही और उसके चार विकेट सिर्फ 84 रन के स्कोर पर गिर गए है। पंत 0 और शुभमन गिल 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर कीवी टीम से अब भी 149 रन पीछे है। भारतीय टीम की पहली पारी में शुरुआत बेहद खराब रही और रोहित शर्मा का विकेट 25 रन के स्कोर पर गंवा दिया।
रोहित शर्मा ने 18 रन का योगदान दिया। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदााी की लेकिन एजाज पटेल ने यशस्वी (30 रन) को बोल्ड करके इस साझेदारी का अंत किया।
फिर एजाज पटेल ने अगली ही गेंद पर नाइटवॉचमैन मोहम्मद सिराज (0) को भी एलबीडब्ल्यू आउट करके तीसरा झटका दिया। हालांकि इसके बाद विराट कोहली (4 रन) के रूप में लगा, जो मैट हेनरी के डायरेक्ट थ्रो पर रनआउट हुए. कोहली ने 4 रन बनाए।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये तीसरे टेस्ट मैच का स्कोर बोर्ड
न्यूजीलैंड पहली पारी
- टॉम लेथम बोल्ड सुंदर 28
- डेवन कॉन्वे पगबाधा आकाश दीप 04
- विल यंग कैच रोहित बोल्ड जडेजा 71
- रचिन रविंद्र बोल्ड सुंदर 05
- डैरिल मिचेल कैच रोहित बोल्ड सुंदर 82
- टॉम ब्लंडल बोल्ड जडेजा 00
- ग्लेन फिलिप्स बोल्ड जडेजा 17
- ईश सोढ़ी पगबाधा जडेजा 07
- मैट हेनरी बोल्ड जडेजा 00
- एजाज पटेल पगबाधा सुंदर 07
- विलियम ओरूर्क नाबाद 01
- अतिरिक्त 3 रन
- कुल 65.4 ओवर में 235 रन पर सभी खिलाड़ी आउट
- विकेट पतन: 1-15, 2-59, 3-72, 4-159, 5-159, 6-187, 7-210, 8-210, 9-228, 10-235
- भारत गेंदबाजी
- मोहम्मद सिराज 6-0.-16-0
- आकाश दीप 5-0.-22-1
- रवि अश्विन .14-0-47-0
- वॉशिंगटन सुंदर..18.4-2-81-4
- रवींद्र जडेजा 22-1-65-5
मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के.
मुंबई टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.