जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है। ऐसे में वहां की सियासत में लगातार घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
इतना ही नहीं सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष एक दूसरे पर निशाना साधने के साथ-साथ एक दूसरे पर आरोप भी खूब लगा रहे हैं।
ताजा मामला है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लेकर है। दरअसल अब एनसीपी (शरद पवार) गुट के जयंत पाटिल ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर बड़ा आरोप लगाया है और उन्होंने फडणवीस पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। अब सवाल है ऐसा क्या मामला है जिसका जिक्र जयंत पाटिल कर रहे हैं।
मीडिया रिपोट्र्स से पता चला है कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कथित 70,000 करोड़ रुपये के सिंचाई घोटाले की खुली जांच के लिए उन्हें पूर्व गृह मंत्री दिवंगत आरआर पाटिल द्वारा हस्ताक्षरित फाइलें दिखाई थीं।
अब इसी मामले को लेकर जयंत पाटिल ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को घेरा है और तीखा हमला बोला है। । इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि ये सारी वजह उनको बीजेपी में जाने के लिए मजबूर करती है और अजित पवार को ब्लैकमेल किया गया।
उनके अनुसार उनकी पार्टी में अंदरूनी कलह को हवा देने की कोशिशें चल रही थीं और फाइल दिखाकर उनको बीजेपी की तरफ से जाने पर मजबूर किया।
गौरतलब हो कि शिवसेना की तरफ एनसीपी में दो फाड हो गए है। इस वजह से शरद पवार काफी कमजोर हो गई। अजित पवार के अलग होने से एनसीपी को बड़ा नुकसान हुआ है। हालांकि पवार एक अनुभवी नेता है और पार्टी को कमजोर होने से बचाने की उन्होंने पूरी कोशिश की। अब विधान सभा चुनाव में एकजुट होकर चुनाव लडऩे का दावा कर रहे हैं और जीत का भरोसा दिला रहे हैं।