Wednesday - 30 October 2024 - 12:09 PM

लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद पप्पू यादव ने बता दी अपनी मन बात

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव लगातार सुर्खियों में है। उन्होंने हाल में ही लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा बयान दिया था। इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से उनको धमकाया गया और मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ बल्कि जान से मारने की धमकी दी गई थी।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखकर कहा कि उनकी हत्या किसी भी समय हो सकती है और सुरक्षा की मांग कर डाली थी।

अब उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि देश के लोकतंत्र, कानून से ऊपर पीएम, सीएम या पप्पू नहीं है. क्या आप आम आदमी की हिफाजत नहीं करेंगे।

पप्पू सिंह ने कहा कि एक व्यक्ति एक नया देश बना ले। कोई भी माफिया, दादा, अपराधी, हमको किसी की निजी जिंदगी से मतलब नहीं है।

उन्होंने बाबा सिद्दीकी की मारा है। अब सलमान को मारो, अबराहम को मारो, जिसको मारना है मारो लेकिन मैं अपना दायित्व तो करूंगा और सरकार को जगाऊंगा कि ये गलत है। किस से किस की क्या निजी दुश्मनी है पप्पू यादव को इससे कोई लेना-देना नहीं है। पहले भी लोगों ने सबको मारा है।

बता दे कि बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को ललकारा था । पप्पू यादव ने कहा है अगर कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने X पर लिखी अपनी पोस्ट में विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया था । उन्होंने लिखा था कि यह देश है या &^%#@ की फौज। एक अपराधी जेल में बैठकर चुनौती दे रहा है, लोगों को मार रहा है, लेकिन सभी मूकदर्शक बने हुए हैं। पप्पू यादव ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई ने कभी मूसेवाला को मरवा दिया, कभी करणी सेना के मुखिया को मरवाया और अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। इससे पहले पप्पू यादव ने कहा था कि महाराष्ट्र में महाजंगलराज Y सिक्योरिटी सुरक्षा में सरकार समर्थक पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी जी की हत्या इसकाशर्मनाक प्रमाण! बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुःखद है,BJP गठबंधन सरकार अपने दल के इतने रसूख़ वाले नेताओं की रक्षा न कर पा रही है तो अमलोगों का क्या होगा?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com