जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। नीतीश कुमार फिर से सीएम बनना चाहते हैं लेकिन उनकी राह में जहां एक ओर तेजस्वी यादव सबसे बड़ा रोड़ा है तो दूसरी तरफ उनकी सहयोगी पार्टी बीजेपी भी उनके सपनों पर ग्रहण लगाने की तैयार में है।
भले ही बीजेपी नीतीश कुमार को पूरा समर्थन देने का दावा करे लेकिन ये अंदर ही अंदर बीजेपी नीतीश कुमार को कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। दरअसल बीजेपी बिहार में अपना सीएम चाहती है। इस वजह से वो लगातार अपनी कोशिशों में जुटी हुई है। बीजेपी उस चेहरे की तलाश में जो नीतीश कुमार को सीधे टक्कर दे।
अतीत में उसके पास सुशील मोदी थे जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। ऐसे में बीजेपी एक ऐसे चेहरे की तलाश में जो आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना करिश्मा दिखा सके और सीधे तौर पर वोट बैंक की सियासत में माहिर हो।
उसकी ये तलाश अब गिरिराज सिंह पर खत्म होती हुई नजर आ रही है। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इस समय ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ निकालकर नीतीश कुमार को जरूर सत्ता से बेदखल करने के लिए मजबूती से कदम बढ़ा दिया है।
पिछले कुछ दिनों से गिरिराज सिंह बिहार में अपनी रियासत को चमकाने में लगे हुए और सीधे तौर पर विपक्ष के साथ-साथ नीतीश कुमार को इशारों में ही बहुत कुछ कह रहे हैं।
हालांकि अभी तक नीतीश कुमार की तरफ से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ को लेकर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन इतना तय है कि आने वालों में दिनों नीतीश कुमार पर दबाव बढ़ने जा रहा है। बीजेपी गिरिराज सिंह को पूरी प्लानिंग के साथ बिहार की राजनीति में एक्टिव कर रही है ताकि उसे विधानसभा चुनाव में फायदा मिल सके।
वहीं गिरिराज सिंह भी इस बात को समझ रहे है और इस वजह से मुस्लिम इलाकों में जमकर भाषण दे रहे हैं। उनके भाषण से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को रास नहीं आ रहा है। तीनों ही नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को निशाने पर ले रहे हैं।
बिहार की राजनीति को करीब से देखने वालों की माने तो बीजेपी बिहार विधानसभा 2025 चुनाव को लेकर रणनीति पर काम रही है और एक ऐसा हिन्दू छवि वाला नेता चाहती है जो हिंदुओं के एकजुट करने का दमखम रखता हो और विधानसभा चुनाव में हिन्दुओं का वोट सीधे तौर पर बीजेपी को मिले।
सीएम योगी आदित्यनाथ की जैसा गिरिराज सिंह ऐसा करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं गिरिराज सिंह, अब सम्राट चौधरी की जगह बिहार बीजेपी के नए पोस्टर ब्वॉय के तौर पर देखे जा रहे हैं।