Friday - 25 October 2024 - 2:58 PM

संजय निषाद का लखनऊ की सड़कों पर लगा पोस्टर बना चर्चा का विषय

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीति काफी तेज है,  NDA गठबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी बीच लखनऊ की सड़कों पर एक पोस्टर लगा हुआ है, जिसमें निषाद पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को 27 का खेवनहार बताया गया है.

लखनऊ की सड़कों पर 2027 के सत्ताधीश के बाद अब 2027 के खेवनहार का पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पोस्टर को निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लगाया है, यह पोस्टर  संजय निषाद की तस्वीर के साथ लगाया गया है. यह पोस्टर निषाद पार्टी के सचिव और प्रवक्ता अजय सिंह की तरफ से लगाया गया है.

हम भाजपा गठबंधन को पार लगाएंगे

वहीं लखनऊ की सड़कों पर लगे पोस्टर को लेकर संजय निषाद ने कहा निषाद राज ने राम को पार लगाया हम भाजपा गठबंधन को पार लगाएंगे. साल 2024 विधानसभा उपचुनाव में संजय निषाद की नाराजगी के बाद संजय निषाद ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. संजय निषाद ने कहा, “हम NDA प्रत्याशियों को जिताने के लिए काम करेंगे. दिल्ली में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष से जिन मुद्दों पर चर्चा हुई, उसे हमारी कोर कमेटी को बताया गया.

ये भी पढ़ें-कश्मीर के बारामूला में सेना के वाहन पर चरमपंथी हमला, दो सैनिकों की मौत

संजय निषाद ने कहा “कोर कमेटी को बताया गया कि आरक्षण के मुद्दे पर  तय हुआ कि हम आगे बैठकर इसपर बात करेंगे कि इसे कैसे करना है. हमारे मंडल कमेटी के लोग, मंडल कॉर्डिनेटर सभी को सही बात बताई गई क्योंकि विपक्ष के लोग गलत नैरेटिव बनाते हैं. हमारी शुरू से यही मांग है, हमारे मुद्दें वहीं हैं जिनके लिए हमने बलिदान दिया है, हमारे लिए आरक्षण प्रथम मुद्दा है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com